हम लोग वास्तुदोष का उपाय एवं मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं ,घटनाओ ,कारको ,कारणो पर निष्पक्ष भाव से अपने विचार देते है is blog par vastu tips vastushastr se sambandhit samsyao par content , vastu upay bhi diya jata hai
रविवार, 14 मई 2023
इसके पालन से न आग जला पायेगी और न पानी डुबो पायेगी।
ऐसा बर्तन जो खतरनाक बीमारियों से बचायें।Such utensils that protect again...
इस बोतल का पानी जो त्वचा को स्वस्थ , सुन्दर और चमकीला बनाये ।
- इसमें मुट्ठी भर काला तिल लेकर उसे बारीक पीस ले। उस पीसे हुए तिल में इतना पानी डालें कि सभी तिल पानी में अच्छी प्रकार डूब जाये। अब इसे मिक्सर में इतना चलाये कि जब तक कि इसका कलर दूधिया ना हो जा। अब इसे छानकर इसका पानी बोतल में भरकर रख लें बाहर धूप में जाने से पहले इसे त्वचा में लगा ले।
शनिवार, 13 मई 2023
इसकी आवाज जो आपके घर परिवार में खुशियों की तरंग बिखेर देगी
इसकी आवाज जो आपके घर परिवार में खुशियों की तरंग बिखेर देगी
इसकी आवाज जो आपके घर परिवार में खुशियों की तरंग बिखेर देगी
दुनिया का कोई इंसान दुखी नहीं रहना चाहता है और घर परिवार को सुखी और समृद्धि बनाने के लिए भिन्न - भिन्न उपाय भी करता है ! लेकिन अधिकतर समय वह समझ नहीं पाता है कि ऐसा क्या हो जाय कि घर परिवार में खुशियों के माहौल के साथ प्रगति के रास्ते खुल जाये। आज ऐसी जानकारी दी जा रही है जिससे आपके घर परिवार में सुख शांति का माहौल आएगा ही आएगा साथ ही साथ उन्नति के लिये रास्ता भी आपके जीवन में बनने लगेगा !
आइये इसके बारे में बात करें।
कई बार हमारे समस्याये और दुःख का कारण हमारे घर में ही रहता है लेकिन उसे ना ही समझ पाते है और ना ही जान पाते है। आप सभी लोगो ने सुना ही होगा कि घर में अच्छा माहौल होने पर घर परिवार के लोग सुख शांति का अनुभव करते है। परन्तु यह माहौल कौन बिगाड़ता है ? आखिरकार ऐसा क्या हो जाता है कि घर में आपसी तनाव और आपसी झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। हम सभी सोच कर भी इसे नहीं समझ पाते है क्योकि यह मस्तिष्क के आंतरिक क्रिया पर निर्भर करता है और कही न कही जब हम गंम्भीरता से इसे देखते है और विशेषज्ञो से जानकारी करते है तो यह बात निकलकर आती है की वास्तु दोष ही इसके लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। आज हम जो बात बताने जा रहे है इसके बारे में आज तक आपने सोचा भी नहीं होगा कि मात्र इन छड़ो से निकलने वाली ध्वनि आपके घर का माहौल अच्छा और खुशनुमा बना सकता है इन छड़ो का नाम है पवन घंटिया जो मुख्य रूप से 5 ,6 ,7 छड़ो वाली होती है।
- मधुर ध्वनि उत्पन्न करने वाली ये घंटिया उस घर या कार्य स्थल में लगायी जाती है जहा लड़ाई - झगड़े और तनाव का माहौल रहता हों।
- 5 और 6 छड़ो वाली घंटियों को दुर्भाग्य का नाश करने वाली मानी जाती है ! इन्हे शयन कक्ष में उत्तर- पश्चिम कार्नर में लगाना शुभ माना जाता है।
- 7 छड़ो वाली पवन घंटी कार्यस्थल पर पश्चिम दिशा में लगाया जाता है यह कार्यो में प्रगति वआत्मविश्वाश में वृद्धि करती है।
गुलाबी और हरा रंग आपके बेसमेंट कि नकारात्मक ऊर्जा को हमेशा के लिये छुट्टी कर देगी
आपके बेसमेंट की नकारात्मक ऊर्जा को हमेशा के लिये दूर कर देगा ये गुलाबी और हरा रंग। साथ ही साथ हम यह भी बताएँगे की बेसमेंट बनाते समय वास्तु के अनुसार क्या सावधानियां अपनानी चाहिए।
बेसमेंट के बनाने का फैशन आज के दौर में बहुत तेजी से चल पड़ा है लेकिन प्राचीन वास्तु विशेषज्ञ इसकी इजाजत नहीं देते हैं की बेसमेंट का निर्माण कराया जाए क्योंकि बेसमेंट भूमि के नीचे होता है। जिससे यहां सूर्य की रोशनी एवं प्राकृतिक वायु नहीं पहुंच पाती है इससे बेसमेंट में साकारात्मक ऊर्जा की कमी रहती है। अतः बेसमेंट नकारात्मक ऊर्जा का कारण होता है।
इसे दूर करने का आधुनिक और बहुत ही सरल उपाय हम बताने जा रहे हैं जिन लोगों के लिए बेसमेंट बनवाना आवश्यक हो तो उन्हें इसके निर्माण के समय कुछ विशेष बातों को ध्यान रखना चाहिए
- बेसमेंट की छत 9 से 10 फीट ऊंची बनवाएं ताकि बेसमेंट पूरी तरह जमीन के भीतर ना रहे।
- बेसमेंट का मुख्य द्वार पूरब या उत्तर पूर्व दिशा में बनवाएं ताकि बेसमेंट में प्राकृतिक रोशनी आ सके उत्तर और पूर्वी भाग खुला रहे रखें जिससे वायु का आवागमन लगातार बना रहे
- प्लाट के किसी एक भाग में बेसमेंट बनाना हो तो उत्तर अथवा पूर्व दिशा में ही बनवाएं।
- यदि भूखंड व्यवसायिक और आवासीय दोनों दृष्टि से निर्माण करना हो तो बेसमेंट का निर्माण पूर्व उत्तर या ईशान कोण के क्षेत्र में करें।
- यदि पूर्ण रूप से प्लाट व्यवसायिक हो तो पूरे आकार में बेसमेंट बना सकते हैं ।
अब आइए बात करते हैं इसकी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के उपाय के बारे में
- बेसमेंट को अंदर से पिंक या ग्रीन कलर से पेंट कराना चाहिए।
- डार्क ब्लैक और रेड कलर बेसमेंट के लिए अनुकूल नहीं होता है।
- बेसमेंट के मुख्य द्वार पर ऊर्जा प्रदान करने वाले पौधे लगाएं।
- वास्तु के अनुसार बेसमेंट के बाहर गुलाब और तुलसी का पौधा लगाना अच्छा माना जाता है।
इससे साकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होगा और यहां रहने वाले लोगों के जीवन में सुख समृद्धि बनी रहेगी।
गुरुवार, 11 मई 2023
इस दिशा की हवा बदल देगी घर की वास्तु wind of this direction will change...
सोमवार, 8 मई 2023
#पैसे रोकने का सही तरीका जाने Know the right way to stop money
रविवार, 7 मई 2023
धनधान्य से भर देगा ये दिशा This direction will fill you with wealth
बर्तन जो खाद्य पदार्थों के साथ प्रतिक्रिया नहीं करते? these utensils which do not react with food ?
बर्तन जो खाद्य पदार्थों के साथ प्रतिक्रिया नहीं करते ये बर्तन अक्रियाशील होते हैं आज के इस लेख में हम उस बर्तन के बारे में बताएंगे कि वह कौ...
-
खाने में कहीं आप सफेद जहर तो नहीं खा रहे है आप खाने में कहीं आप सफेद जहर तो नहीं खा रहे है आप आज के नए लेख का टॉपिक है खाने में कहीं सफेद...
-
इसके पालन से न आग जला पायेगी और न पानी डुबो पायेगी। इसके पालन से न आग जला पायेगी और न पानी डुबो पायेगी। जब से मानव समस्याओं का विकास हुआ है ...
-
अपने ही मुख से ठीक करे एसिडिटी अपने ही मुख से ठीक करें एसिडिटी। आज के इस लेख में हम बताएंगे कि आप अपने ही मुख से ठीक कर सकते हैं एसिडिटी एस...