सोमवार, 22 जुलाई 2024

ज्यादा आधुनिक उपकरणों के उपयोग से बचें।Avoid using more modern equipment.

ज्यादा आधुनिक उपकरण से बचे 


ज्यादा आधुनिक उपकरणों से बच्चे यह उपकरण कहीं बीमारी के कारण ना बन जाए। 

आज के इस लेख  में हम बताएंगे कि यह आधुनिक उपकरण कहीं आपकी बीमारी का कारण न बन जाए दोस्तों यदि आप में यह चैनल सब्सक्राइब नहीं किए हैं तो इस चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें जिससे आपको नई-नई जानकारी समय-समय पर प्राप्त होती रहे। 

आज के आधुनिक दौर में लोग ऊपरी सुख सुविधाओं में इजाफा करने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के आधुनिक उपकरणों का उपयोग करते हैं परंतु उन उपकरणों के प्रभाव को हम नहीं जान पाते हैं जैसे फ्रिज ,मिक्सी, ग्राइंडर, आदि उपकरण ऐसे उपकरण है जो किचन में ओजोन गैस को उत्पन्न करते हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि यदि वायु के 10 करोड़ भाग में यदि ओजोन की मात्रा का 50 वा भाग हो तो यह खतरनाक है। 
इसी प्रकार माइक्रोवेव ,कुकीज रेंज ,सोडा मेकर जैसे उपकरण जो गैस और विकिरण किरणे रसोई घर में उत्पन्न करती है जिससे रसोई घर में काम करने वाले लोग सीधे प्रभावित होते हैं। 

इसके अलावा वैज्ञानिको का यहा  तक मानना है की रसोई घर में प्रयोग किए जाने वाले डस्टर, नैपकिन, ड्राईक्लीनिंग के साल्वेंट अर्थात जो घोल  के रूप में प्रयुक्त होते हैं उनसे ट्राई क्लोरो एथीलीन की मात्रा निकलती रहती है जो वायु में 100 पीपीएम से ज्यादा होने पर सेहत एवं खाद्य सामग्रियों पर बुरा प्रभाव डाल सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बर्तन जो खाद्य पदार्थों के साथ प्रतिक्रिया नहीं करते? these utensils which do not react with food ?

बर्तन जो खाद्य पदार्थों के साथ प्रतिक्रिया नहीं करते ये बर्तन अक्रियाशील होते हैं  आज के इस लेख में हम उस बर्तन के बारे में बताएंगे कि वह कौ...