रविवार, 14 मई 2023

इस बोतल का पानी जो त्वचा को स्वस्थ , सुन्दर और चमकीला बनाये ।



इस बोतल का पानी जो त्वचा को स्वस्थ , सुन्दर और चमकीला बनाये ।

इस बोतल का पानी जो त्वचा को स्वस्थ , सुन्दर और चमकीला बनाये ।

आज के पर्यावरण में प्रदूषण की मात्रा ज्यादा होने के कारण त्वचा से संबंधित समस्या होना एक आम बात हो गई है इसके लिए कुछ लोग मार्केट में उपलब्ध  प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं लेकिन यह प्रोडक्ट कई बार फायदा पहुंचाने के स्थान पर नुकसान कर अपना साइड इफेक्ट दिखा देता हैं । 

आज  ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिना कोई नुकसान पहुंचाए हमारे त्वचा को लाभ पहुंचाएगा 

जैसा कि हम सभी जानते हैं किसी ना किसी काम से धूप में निकलना ही पड़ता है चुकी धूप में अधिक घूमने से सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणे मनुष्य की त्वचा को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है।धूप से लगभग 90 परसेंट त्वचा खराब होने लगती है इससे त्वचा में झुर्रियां पड़ने लगती है हम इस जानकारी के माध्यम से एक ऐसा उपाय बताने जा रहे है  जिसका उपयोग धूप में निकलने से पहले अपने त्वचा में कर सकते है। 
  •  इसमें मुट्ठी भर काला तिल लेकर उसे बारीक पीस ले। उस पीसे हुए तिल में इतना पानी डालें कि सभी तिल पानी में अच्छी प्रकार डूब जाये। अब इसे मिक्सर में इतना चलाये कि जब तक कि इसका कलर दूधिया ना हो जा। अब इसे छानकर इसका पानी बोतल में भरकर रख लें बाहर धूप में जाने से पहले इसे त्वचा में लगा ले। 
यह एक प्राकृतिक एवं सरल उपाय है जिसकोअपना कर आप अपनी त्वचा की रक्षा भी कर सकते है। 
आपको यह जानकारी कैसा लगा हमें कमेंट कर के बताये 
अधिक जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट happyvalleycreator.com  पर भी संपर्क कर सकते है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बर्तन जो खाद्य पदार्थों के साथ प्रतिक्रिया नहीं करते? these utensils which do not react with food ?

बर्तन जो खाद्य पदार्थों के साथ प्रतिक्रिया नहीं करते ये बर्तन अक्रियाशील होते हैं  आज के इस लेख में हम उस बर्तन के बारे में बताएंगे कि वह कौ...