बुधवार, 27 सितंबर 2017

यह फुल देखते ही देखते राजाओ की तरह सम्मान दिलायेगा।This flower will give you respect like a king in no time.


यह फुल देखते ही देखते राजाओ की तरह सम्मान दिलायेगा।



आज इस लेख में हम बताएंगे कि राजाओं की तरह सम्मान दिलायेगा यह फूल

मानव लोगों में यह आदत या प्रवृत्ति होती है कि उन्हें सम्मान अवश्य चाहिए क्योंकि कहा गया है कि "सम्मान नहीं तो कुछ भी नहीं " जैसे कि रहीम जी ने अपने दोहे में कहा है कि " रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सुन " यहां पानी रखने का मतलब है इज्जत और सम्मान अर्थात प्रत्येक व्यक्ति अपनी इज्जत और सम्मान प्राप्ति के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता है इसलिए पूरे यत्नपूर्वक अपने सम्मान की रक्षा करता है। 
बताए जाने वाले बहुत सारे वास्तु उपायो में पेड़ पौधों के साथ-साथ फूलों का भी महत्वपूर्ण स्थान है आज के इस लेख में ऐसे ही फूल के महत्व और प्रभाव के बारे में जानकारी दी जा रही है। 

आईये इसके बारे में और जाने 

वास्तु विशेषज्ञों का कहना है कि अपने मान सम्मान और अनुकूल परिस्थिति के लिए कुछ फूलों के द्वारा यह उपाय किया जा सकता है। 
  • इसके लिए चमेली या जैस्मिन के फूलों के बारे में बताया गया है कि चमेली के फूल के दलों के ऊपर नाम लिखकर छाये  में रख दें जिससे वह फूल सूख जाए। सूखने के बाद इसका चूर्ण बनाकर गले में या दाएं हाथ में चांदी की ताबीज में रखकर धारण कर सकते हैं। 
इससे सभी प्रकार के नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी साथ ही साथ मान सम्मान में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बर्तन जो खाद्य पदार्थों के साथ प्रतिक्रिया नहीं करते? these utensils which do not react with food ?

बर्तन जो खाद्य पदार्थों के साथ प्रतिक्रिया नहीं करते ये बर्तन अक्रियाशील होते हैं  आज के इस लेख में हम उस बर्तन के बारे में बताएंगे कि वह कौ...