4 नवंबर को चुपचाप यह पौधा लगा दें जिससे इतना धन बरसेगा आप संभाल नहीं पाओगे
4 नवंबर को चुपचाप यह पौधा लगा दें जिससे इतना धन बरसेगा आप संभाल नहीं पाओगे
आज के नए लेख में हम बताएंगे कि 4 नवंबर को चुपचाप यह पौधा लगा दें जिससे इतना धन बरसेगा आप संभाल नहीं पाओग।
गृहस्थ जीवन को व्यतीत करने वाला हर व्यक्ति अपनी पूरी कोशिश और ताकत से वह लगातार प्रयास करता रहता है कि उसके घर में धन दौलत और खुशियों की कभी कमी न होने पाए। ऐसे ही छोटे-मोटे उपाय में आज के लेख में जो जानकारी दी जा रही है यह बहुत ही सरल और आसान तरीका है। इसके द्वारा लोग अपने घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं।
आईये इसके बारे में और जानकारी करें।
4 नवंबर को स्नान ,दान एवं कार्तिक पूर्णिमा का शुभ अवसर पड़ रहा है। यह बहुत अच्छा अवसर है इसका लाभ प्राप्त किया जा सकता है। जो लोग धन दौलत की तंगी से परेशान हैं और उनके यहां थोड़ा पैसा आता है वह भी नहीं रुकता और घर में सुख शांति का माहौल ना हो ऐसी स्थिति में यह उपाय बहुत ही कारगर है।
इस उपाय को करने से पहले सुबह उठकर स्नान करने के बाद पूरे घर के लोग साफ सफाई करके पूजा स्थल पर एकत्र हो जाए और घर के सम्माननीय व्यक्ति या आचार्य या हो सके तो बौद्ध भिक्षु को बुलाकर विधिवत तरीके से शील याचना करें, बुद्ध पूजा करें ,त्रिरत्न वंदना करें ,महामंगल सुत्त, रतन सुत्त,करणीय मेत्त सुत्त और जयमंगल अट्ठ गाथा का पठन करें। यह सब पूजा की प्रक्रिया करने के बाद घर के प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ अपराजिता का पौधा लगाए। अपराजिता का पौधा इस दिन जरूर लगाए अबकी बार चूक न होने पाए। यदि किसी काम के लिए बाहर जाते हैं और आप अपराजिता का पौधा लगाए हैं तो इस दिन इसे देखकर जाने से आपके कार्य सिद्ध हो जाएंगे।
इस प्रकार के जरूरी और दुर्लभ एवं अनमोल ज्ञान हमारे चैनल पर पब्लिश होता रहेगा । इसलिए हमारे चैनल को स्वयं भी देखें और अपने दोस्तों को भी दिखाएं धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें