छिपकली भगाने के इस तरीके से दूर दूर तक नहीं दिखेंगी छिपकलियाँ
छिपकली भगाने के इस तरीके से दूर-दूर तक नहीं दिखेगी छिपकलियाँ
आज छिपकली भगाने के उपायों के बारे में बताया गया है।इस ब्लॉग पर कुछ समय पहले छिपकली के लक्षणों के बारे में बताया गया था। आप लोगों ने महसूस किया होगा कि अक्सर बच्चे और महिलाएं छिपकलियों से डरते रहते हैं इसलिए यहां छिपकली को भागने के लिए इको फ्रेंडली उपाय बताया जा रहा है। इससे छिपकलियाँ भाग जायेंगी तथा कोई नुकसान भी नहीं होगा।
इन कई उपायों में से कोई एक उपाय आप अपना कर देख सकते हैं यह सभी उपाय आसान एवं घरेलू है जो छिपकलियों को तेजी से भगा सकते हैं।
आईये इन उपायों पर चर्चा करें
- थोड़ी सी मात्रा लहसुन का लेकर छिलका साफ कर ले और फिर इसे पानी के साथ घोल बना ले। अब इस घोल को जहां-जहां छिपकलियों का आना जाना है वहां इसका छिड़काव कर दे। इससे छिपकलियां भाग जायेंगी।
- अगला उपाय अंडे के छिलके को किसी डंडी में लगाकर जहां-जहां छिपकलियों का मार्ग है वहां टांग दें या रख दे।
- अगला उपाय में प्याज के स्लाइस काटकर छिपकलियों के आसपास रख दें इससे छिपकलियाँ भाग जायेंगी क्योंकि प्याज में सल्फर होता है इसलिए इस के गंध के कारण छिपकलियाँ भागने लगती है।
- अगला उपाय है बर्फ के ठण्डे पानी को छिपकलियों के ऊपर छिड़काव करने से भी छिपकलियाँ भागने लगती है।
- अगला उपाय थोड़ी सी मात्रा काली मिर्च की लेकर बारीक पीस ले फिर इसे पानी के साथ घोल बना ले। इस घोल को जगह जगह छिड़काव कर दें जिससे छिपकलियाँ भाग जाती है।
- इसी प्रकार नैप्थलीन की गोली भी जगह-जगह रख देने से उस जगह पर छिपकलियाँ नहीं आती है।
आज सिर्फ इतना ही आने वाले ब्लॉग में छोटे-मोटे कीड़े मकोड़े को भगाने का उपाय लाते रहेंगे इसलिए हमारे चैनल को बराबर देखते रहे साथ ही साथ हमारे चैनल को फॉलो जरूर करें, इसको शेयर करें और कमेंट करें।।। धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें