भवन निर्माण से पहले यह बाते जरूर जाने
भवन निर्माण से पहले यह बाते जरूर जाने
हम बताएँगे की वह कौनसी महत्त्वपूर्ण बाते है जिसको भवन निर्माण से पहले जानना जरुरी है।
हर कोई अपने जीवन में चाहता है कि अपने लिए मकान की व्यवस्था होनी ही चाहिये। धन अर्जन करते समय व्यक्ति ध्यान देता है कि रहने के लिए एक अच्छा मकान होना ही चाहिए जो सुखी और समृद्धि से भरा हो और हर संभव कोशिश करता है कि बनाया गया मकान जीवन को सुख शांति और उन्नति की तरफ ले जाए लेकिन सुख शांति वाला मकान कैसा बनाया जाए उसमें किन-किन बातों का ध्यान दिया जाए सही मायने में इसकी जानकारी नहीं हो पाती है। क्योंकि ऐसा महत्वपूर्ण ज्ञान उपलब्ध ही नहीं रहता है।
आईये इसके बारे में व्यवस्थित एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करें
भवन का निर्माण व्यक्ति अपने जीवन में एक बार ही कराता है और जिसमे अपने साथ-साथ आने वाली कई पीढ़ी रहने वाली होती है इसमें एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि भवन निर्माण में एक अच्छी खासी मोटी रकम या धन लगता है जिसमें अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा चला जाता है। ऐसा दुर्लभ एवम् जरूरी ज्ञान हमारे चैनल के माध्यम से दिया जाता है। मकान बनाने से पहले कई महत्वपूर्ण बातों का ध्यान देना जरूरी होता है जिसका ध्यान नहीं देने पर जीवन में बहुत सारी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं इसलिए इसके लिए महत्वपूर्ण जरूरी बातें जो मकान बनाने से पहले ध्यान देना बहुत ही आवश्यक है।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार भवन निर्माण के लिए ऐसी भूमि नहीं लेनी चाहिए जहां भूमि में दिमक और हड्डियां हो। हड्डियों वाली भूमि से कष्ट एवं रोग मिलता है।
- ऊसर भूमि पर भवन निर्माण नहीं कराना चाहिए क्योकि ऊसर भूमि से धन का नाश होता है और घर परिवार में सभी प्रकार की वृद्धि रुक जाती है।
- जो भूमि उपजाऊ एवं हरियाली से परिपूर्ण होती है ऐसी भूमि पर भवन निर्माण शुभ होता है यदि ऐसी भूमि पर निर्माण होता है तो इस बात का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए की आसपास अथवा आगे पीछे शमशान भूमि नहीं होना चाहिए यह अशुभ होता है क्यों कि इससे शांति भंग होती है।
- भूमि के पूरब या उत्तर दिशा में नदी का होना वास्तु के सिद्धांत के अनुसार शुभ होता है जबकि दक्षिण - पश्चिम में नदी का होना अशुभ माना जाता है।
इस प्रकार इन सभी बातों का ख्याल रखा जाए तो घर परिवार में होने वाली विभिन्न समस्याओं से बचा जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें