पति और पत्नी दोनों यहाँ हो जाये सावधान
नये मकान जब बनवा रहे है तो यह कार्य न करे वरना बाद में बड़ा वास्तु दोष के कारण परेशान हो सकते है।
- यदि मकान बन रहा है और किचन रूम पूरा न बना हो तो वहाँ हल्का फुल्का सामान्य कार्य गैस चूल्हे पर कर सकते है परन्तु कोई उत्सव या पार्टी का आयोजन न करे। छोटे मोटे क्रिया कलाप कर सकते है जैसे - लंच के समय खाना गर्म करना , बच्चो के लिए नाश्ता बनाना आदि। एक बाद का ध्यान रखे जब गृह प्रवेश करे तो नया गैस चूल्हे का उपयोग करें तो अच्छा होगा
- अधूरे मकान में पूजा पाठ का कार्यक्रम न करें और ना ही आप पूजा करें।
- अधूरे मकान में मीठा न बनाये जैसे खीर आदि न बनाये। गृह प्रवेश के बाद ही खीर बनाये।
- यदि नया मकान जो बन रहा हो वहा पति पत्नी को रुकना पड़ जाये तो पति पत्नी आपस में सहवास न करें।