हम लोग वास्तुदोष का उपाय एवं मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं ,घटनाओ ,कारको ,कारणो पर निष्पक्ष भाव से अपने विचार देते है is blog par vastu tips vastushastr se sambandhit samsyao par content , vastu upay bhi diya jata hai
सोमवार, 27 नवंबर 2017
मंगलवार, 21 नवंबर 2017
शुक्रवार, 17 नवंबर 2017
बुधवार, 15 नवंबर 2017
शनिवार, 11 नवंबर 2017
मंगलवार, 7 नवंबर 2017
जाने आपके भाग्य में सरकारी नौकरी है या नहीं। Know whether you have a government job in your destiny or not.
जाने आपके भाग्य में सरकारी नौकरी है या नहीं।
आज के नए लेख में बताएंगे कि आपके भाग्य में सरकारी नौकरी है या नहीं।
आज के युवा वर्ग में सबसे पहले उनके मन में यह प्रश्न उठता है कि सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं। इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए बहुत सारे लोग ज्योतिष के जानकार लोगों के पीछे-पीछे घूमते रहते हैं।आज की इस लेख के माध्यम से आप इस प्रश्न का उत्तर प्राप्त कर लेंगे।
इस बात की जानकारी लोगों के हथेली से किया जा सकता है।
इसके लिए आपको किसी ज्योतिषाचार्य के पीछे जाने की आवश्यकता नहीं है। आवश्यकता हैं तो इस लेख को ध्यान से और पूरा पढ़ने की आपको स्वयं अपने प्रश्नों का उत्तर मिल जाएगा। इस लेख में जो जानकारी दी जा रही है वह युवाओं में बढ़ती जिज्ञासा के कारण यह जानकारी सहज रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है ।
- जिसके हाथ में भाग्य रेखा साफ सुथरी हों टूटी-फूटी ना हो।
- सूर्य रेखा भी साफ-साफ हो ।
- शनि पर्वत न ज्यादा ऊंचा हो और ना ही नीचा हो।
- वृहस्पति क्षेत्र भी ठीक-ठाक स्थिति में हो ।
- हाथ के अंगूठे के अंदर के हिस्से में वर्ग, वृत्त, त्रिभुज इसमें से कोई एक चिन्ह या सिंबल बना हो।
- हाथ की अंगुलियों के नाखून में जड़ के तरफ अर्द्ध चंद्राकार आकृति साफ-साफ बनी हो ।
वास्तविकता के धरातल पर देखा जाए तो भाग्य जैसी कोई चीज नहीं है। व्यक्ति का कर्म ही भाग्य का निर्माण कर सकता है । अतः कठोर और सही दिशा में किया गया कार्य सफलता का कारण बन सकता है ना कि इसका कारण भाग्य हो सकता है। क्योंकि भाग्य उसी का साथ देता है जो कर्म करने की कला जानता है।
आज के लेख में इतना ही ।
धन्यवाद
सोमवार, 6 नवंबर 2017
पैरों की इस हरकत से हो सकता है हार्ट अटैक। Movement of legs can cause heart attack
- यदि पैरों में झन्नझनाहट या चीटियों के चलने जैसे महसूस हो या रात में सोते समय पैरों को हिलाने की इच्छा उत्पन्न हो या पैरों में थकावट के कारण से पैर दबवाने की इच्छा हो तो यह लक्ष्ण बीमारी के हो सकते हैं।
बीमारी के कारण जानना बहुत ही जरूरी है।
- शोध से पता चला है कि इस बीमारी का कारण आयरन की कमी है इसके अलावा किडनी या पार्किसंस में पीड़ित होने में ऐसी समस्या देखी गई है।
- महिलाओं में डिलीवरी के अंतिम दिनों में हार्मोनल बदलाव के कारण ऐसी समस्या हो सकती है।
- शराब पीने या कुछ खास दवाइयों के सेवन से भी इस समस्या का इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
- हावर्ड मेडिकल स्कूल बोस्टन के प्रोफेसर और इस शोध के प्रमुख डॉक्टर डब्ल्यू विकमैन का कहना है कि औसतन लोगों में नींद न आने के कारण यह समस्या देखने को मिलती है। इसमें 200 से 300 बार पैर हिलाते देखे जाते हैं। यह समस्या रेस्टलेसलेग सिड्रोम के कारण से हो सकती है और शोध में यह भी ज्ञात हुआ है कि लगभग 10% लोगों में यह समस्या देखने को मिलती है।
- ज्यादातर यह समस्या 35 वर्ष के बाद के लोगों में देखने को मिलती है। यह नर्वस सिस्टम से जुड़ा हुआ रोग है। पैर हिलाने से व्यक्ति में डोपामाइन हारमोंस उत्पन्न होने के कारण उसे ऐसा करने का बार-बार मन करता है। इसे स्लीप डिसऑर्डर भी कहते हैं। नींद पूरी न होने से व्यक्ति थका सा महसूस करता है।
रविवार, 5 नवंबर 2017
इस पौधे को लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा हो जाएगी छू मंतर ।By planting this plant the negative energy in the house will go away.
इस पौधे को लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा हो जाएगी छू मंतर।
शुक्रवार, 3 नवंबर 2017
रत्नो के साथ धारण करने वाला धातु जाने। Know the metal to wear with gems.
रत्नो के साथ धारण करने वाला धातु जाने
रत्नों के साथ धारण करने वाला धातु जाने।
आज के इस नए लेख में रत्नों के साथ धारण करने वाले धातु के बारे में बताया गया है। जब भी रत्नो की बात होती है तो यह बात सामने आती है कि किस रत्न को किस धातु के साथ धारण किया जाए। लोगों के इस प्रकार की समस्याओं के निदान के लिए यह जानकारी दी जा रही है इसलिए कृपया पूरा लेख ध्यान से पढ़े।
रत्नों के अनुसार धातु का ताल मेल महत्वपूर्ण स्थान रखता है। जिसको इस बात से स्पष्ट किया जा सकता है कि किस रत्न को कौन सी धातु की अंगूठी में जड़वाया जाए तो यह अच्छा रहेगा।
- मणिक रत्न को सोने की अंगूठी में जड़वा सकते हैं ।
- मोती रत्न चांदी में, मूंगा रत्न सोने में ,
- पन्ना रत्न सोने या कांस्य के साथ धारण करे ,
- पुखराज रत्न चांदी के साथ ,
- गोमेद रत्न पंचधातु अर्थात सोना ,चांदी ,लोहा तांबा और कांस्य सभी बराबर मात्रा में होना चाहिए।
- लहसुनिया रत्न भी पंच धातु के साथ धारण कर सकते हैं ।
गुरुवार, 2 नवंबर 2017
भूलकर भी इस दिशा में ना लगाए बगीचा।Don't plant a garden in this direction even by mistake.
भूलकर भी इस दिशा में ना लगाए बगीचा।
भूल कर भी इस दिशा में ना लगे बगीचा।
- घर के बीचो-बीच पेड़ न लगाए।
- अपने घर में फलदार पेड़ ना लगाए और ना ही दूध वाले पेड़ लगाने चाहिए।
बगीचा लगाने के बारे में आप दो बातों का ध्यान देना जरूरी होता है।
- पहली बात - आग्नेय, नेऋत्य, वायव्य कोण में कभी भी बगीचा नहीं लगना चाहिए और ना ही अनार के पेड़ को कभी दक्षिण-पूर्व में लगाए यदि लगाना हो तो घर के सामने लगाए।
- दूसरी बात - बगीचा के लिए जो दिशा बताई गई हैं उसके आलावा यदि इस दिशा में बगीचा लगते हैं तो यह शुभ नहीं माना जाता है क्योंकि इस दिशा में लगाया गया बगीचा अल्प आयु , संतान-हानि और लोक परलोक में हानि देने वाला होता है।
बुधवार, 1 नवंबर 2017
व्यवसाय के अनुसार रत्न धारण करने की करें जानकारी According to the busine...
- फिल्म प्रोड्यूसर हो या डायरेक्ट हो, राजयभिज्ञ हो जन साधारण में कार्य करने वाले लोगों को हीरा रत्न धारण करना चाहिए ।
- यदि आप किसी अधिकारी के पोस्ट पर है माणिक या मूगा रत्न धारण करना चाहिए।
- यदि आप कलाकार या संगीतकार है तो हीरा या मोती रत्न धारण कर सकते हैं चाहे तो सफेद पुखराज भी धारण कर सकते हैं।
- अस्पतालों के डॉक्टर ,अभिनेता, कर्मचारी, लेखक एवं जेल में कार्य करने वाले लोग पन्ना या मणिक रत्न धारण कर सकते हैं।
- राजकीय अधिकारी नीलम या मूगा रत्न धारण कर सकते हैं ।
- बैंक या बैंक संबंधी कार्य , वाणिज्य संबंधी व्यक्ति ,गणित से संबंधित क्षेत्र में आजीविका चलाने वाले ,सेल्स एंड इनकम टैक्स के अधिकारी पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं ।
- लोहे , पटसन तथा कोयले के व्यापारी मुगा या नीलम रत्न पहन सकते हैं ।
- न्यायिक जज ,मजिस्ट्रेट और फौज के अधिकारी माणिक रत्न धर कर सकते हैं।
- वकील और प्रोफेसर मूगा या पन्ना रत्न पहन सकते हैं ।
- आढ़ती व्यापारी मूगा या पुखराज रत्न धारण कर सकते हैं ।
बर्तन जो खाद्य पदार्थों के साथ प्रतिक्रिया नहीं करते? these utensils which do not react with food ?
बर्तन जो खाद्य पदार्थों के साथ प्रतिक्रिया नहीं करते ये बर्तन अक्रियाशील होते हैं आज के इस लेख में हम उस बर्तन के बारे में बताएंगे कि वह कौ...

-
बर्तन जो खाद्य पदार्थों के साथ प्रतिक्रिया नहीं करते ये बर्तन अक्रियाशील होते हैं आज के इस लेख में हम उस बर्तन के बारे में बताएंगे कि वह कौ...
-
आर्थिक तंगी दूर कर देगा ये उपाय। आज के इस लेख में हम बताएंगे कि यह उपाय अमीर बनने के सारे बाधाओं को दूर कर देगा अर्थात आर्थिक तंगी दूर कर दे...
-
ज्यादा आधुनिक उपकरण से बचे ज्यादा आधुनिक उपकरणों से बच्चे यह उपकरण कहीं बीमारी के कारण ना बन जाए। आज के इस लेख में हम बताएंगे कि यह आधुनि...